नई दिल्ली : फेस्टिवल सीजन जारी है ऐसे में सभी लोग नई बाइक और नई गाड़ियां खरीदने की प्लानिंग में है. तो अगर आप भी कोई नई गाड़ी या फिर नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आप किफायती बजट के साथ अब अपने घर ला सकते हैं गाड़ी. वैसे तो लॉन्च हो रही नई-नई गाड़ियां काफी महंगी है जो हर किसी की बजट में नहीं फिट रहती. लेकिन इन दोनों सेकंड हैंड गाड़ियों का क्रेज भी जमकर हो रहा है.
तो अगर आप भी₹100000 से काम की कीमत वाली शानदार अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो इस खबर को पूरा पढ़ें. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी यानी की मारुति अल्टो 800 की किफायती डील्स. हम आपको कुछ सेकंड हैंड मॉडल बताने वाले हैं जो काफी किफायती बजट के साथ आपका हो सकते हैं. तो आइए जानते है कहां आपको एकदम टिप टॉप क्वालिटी वाली मारुति अल्टो सस्ते में मिलेगी.
अभी करें यहां से खरीदार
दोस्तों यह मौका आपके लिए काफी सुनहरा मौका है जिसके तहत आप आधे से भी कम बजट के साथ यह गाड़ी अपनी बना सकते हैं. देश की जानी-मानी कंपनी मारुति की मारुति अल्टो 800 का एक मॉडल ई-बे साइट पर लिस्ट किया गया है. जिसकी कीमत कुल 90 हजार रुपये लिस्ट है. गाड़ी एकदम अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. वहीं अगर आप नई गाड़ी लेने जाएंगे तो इसके लिए आपको 3.5 लाख तक का बजट बनाना पड़ेगा. लेकिन यहां आप एकदम अच्छी कंडीशन वाली बहुत ही कम km चली हुई गाड़ी केवल 90 हजार में ले सकते है. तो बिना देरी किए इस ऑफर का लाभ लें, ऑफर सीमित समय तक के लिए ही लागू है. अगर आपने यह डील छोड़ दी तो आपको काफी पछताना पड़ सकता है.