Australia Fire Alert: भीषण गर्मी से ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी जंगलों में अब आग का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में राज्य के इलाकों में आग की स्थिति को रोकने के लिए प्रबंध किए जा रहे है. ताकि जंगलों में आग लगने से उन्हें बचाया जा सके.
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पता चला है की ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य रहने वाला है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के जिस हिस्सें में सबसे ज्यादा लोग रहते है,उस इलाके के तापमान की अगर हम बात करें तो, ये तकरीबन 36 c तक रहने वाला है. खबरों के हवालें से न्यू साउथ वेल्स में 36 डिग्री C तापमान रहने की आशंका जताई जा रही है.
हाल ही, में आए आकड़ों के हिसाब से ये पता चला है, की ऑस्ट्रेलिया के साउथ में तापमान औसत से काफी ज्यादा चल रहा है. वहीं किंग्सफोर्ड स्मिथ हवाई अड्डे पर भी औसत से ज्यादा का तापमान देखा गया है.
अल नीनो से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया
खबरों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है, की इन दिनों ऑस्ट्रेलिया पर अल नीनो का कहर बरस रहा है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया भीषण गर्मी से जूझ रहा है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में आग लगने की और सुखा पड़ने की समस्या होने की संभावना हो सकती है.
वहीं राज्य के अपातकालीन मंत्री की और से भी ये बयान सामने आया है, जहां पर जिहाद दीब ने बताया है की, भीषण गर्मी की वजह से हवा में एक नमी है. जिससे आग लगने की दुर्घटना घट सकती है. इसके साथ ही शहरों में भी तूफान आ सकते है. जिसके लिए हाल ही तौर पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है.
इस अल नीनो की वजह से कई शहरों में चक्रवात का खतरा भी काफी हद तक बढ़ गया है. जहां इसको रोकने के लिए अब कार्य किया जा रहा है.