Upcoming Movie Of Aamir Khan: बाॅलीवुड को एक से एक सुपरहिट फिल्म देंने वाले आमिर खान, सिनेमाघरों में कम ही नजर आते है. लेकिन जब भी आमिर खान सिनेमाघरों में आते है. तो सिर्फ छा जानें के लिए ही आते है. अपनी बेहतरीन और शानदार एक्टिंग कि वजह से जानें वाले आमिर खान, हमेशा कुछ अलग रोल में ही दिखाई देते है. चाहे वो दंगल हो या धूम 3 जैसी सुपरहिट हर एक रोल में आमिर जान डाल ही देते है. अब ऐसे में आमिर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जहां पर आमिर ने इस बारें में जानकारी देते हुए नजर आए है. जल्द ही सिनेमाघरों में आमिर की न्यू फिल्में नजर आनें वाली है. दरअसल, कुछ समय पहले ही आमिर ने अपनी फिल्म लाहौर 1947 के आने की घोषणा की थी. वहीं एक और बड़े ऐलान के साथ आमिर ने बयान दिया है.
बता दें, कि आमिर की पुरानी फिल्म तारें जमीन पर ही एक और फिल्म बननें के लिए जा रहे है, जिसका नाम सितारें जमीन पर होने वाला है. उन्होनें बताया है, कि जिस तरह से उनकी पहली फिल्म तारें जमीन पर ने लोगों की आंखो मे आंसू ला दिए थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म सितारें जमीन पर इससे विपरित लोगों को हसानें वाली होनेें वाली है.
एक रिपोर्ट में आमिर ने खान ने अपने बयान को जारी करते हुए, बताया है कि वे अभी अपनी इस फिल्म के बारें में ज्यादा कोई जानकारी तो सांझा नही कर सकते है. लेकिन उन्होनें टाइटल को बताकर के ये साबित कर दिया है, कि ये फिल्म तारें जमीन से ही मिलती जुलती होने वाली है.साथ ही उन्होनें बताया है, कि वे इस फिल्म के आगे के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है.
जल्द ही सिनेमाघरों में दिखेगा आमिर खान का जादू
थोड़ी बहुत जानकारी को सांझा करते हुए आमिर खान ने बताया है, कि जिस तरह से उनकी पुरानी फिल्म तारें जमीन पर एक काफी इमोशनल मूवी साबित हुई थी. वहीं उपकी अपकमिंग फिल्म सितारें जमीन पर एक एंटरटेनिंग मूवी होने वाली है.