आपको बतादें की अब देश में कारों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते कार निर्माता कपंनियों ने भी अपनी न्यू कारों को मार्केट में तेजी से लाॅन्च करना शुरू कर दिया है. आपको बतादें की इस साल के अंत में इस बार न्यू कारों के 5 माॅडल पेश किए जा सकते है जिनमें एक नाम इलेक्ट्रिक कार का भी शामिल है. जिन्हें आने वाले समय में पेश किया जाएगा. तो चलिए जानते है कौन कौन सी कार इस साल के अंत में हो सकती है लाॅन्च. ये रही लिस्ट.
Honda Elevate
आपको बतादें की जापान की फेमस होंडा कंपनी इस साल के अंत में अपनी बहुप्रतीक्षित कार होंडा एलिवेट को मार्केट में लाॅन्च कर सकती है. जिसके लिए बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है. जिसको आप 5,000 हजार रूपये के टोकन के साथ अपने नजदीकी और आॅनलाइन स्टोर की मदद से बुक कर सकते है. इस कार की कीमतों के बारें में अगर जानकारी की बात की जाए तो आपको बतादें की कंपनी अपनी एलिवेट कार की कीमतों की घोषणा सितंबर के महीनें में करने वाली है. जिसके बाद से ही इस कार की डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा.
Citroen C3 Aircross
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में सिट्रोएन कंपनी की C3 Aircross गाड़ी को पेश किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है की ये कपंनी की बाकी CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड होने वाली है. इसके साथ ही इसमें पांच और सात सीटों का कॉन्फिगरेशन भी आपको देखने को मिलने वाला है.
BYD Seal
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में चीन की कार निर्माता कंपनी BYD का नाम शामिल हुआ है जो की इस साल के अंत में अपनी सील ईवी कार को पेश करने वाले है. इस कार को कंपनी ने ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होकर के डिजाइन किया है. बताया जा रहा है की इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिल सकते है.