आपको बतादें की फूल हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व रखते है ऐेसे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे है एक ऐसे फूल की खेती के बारें में जिसकी खेती करने से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. आज के समय में लोग खेती के जरिए अच्छी कमाई कर पा रहे है. आज हम बात कर रहे है नरगिस फूल की खेती के बारंे मंे. जिसकी खेती करने से किसान बंपर कमाई कर पा रहे है. आइए जानते है इसके बिजनेस के बारें में.
बतादें की ये फूूल एक बुहत ही खुशबूदार और सुंदर फूल है. जिसमें की पट्टी के आकार की पत्तियां बनी हुई होती है. आपकेा बतादें की इस पौधे के बीच से डंडी या स्कैप निकलती है जिसमें से फूल निकलते है. इन फूलों की संख्या 1 से 8 तक की होती है. बतादें की इस फुल की बहुत सी प्रजाती होती है जिसमें की तहीती बैरट व्हाइट, ब्राइउल गाउन, सर विंस्टन चर्चिल, डच मास्टर और कैलिफोर्निया सन जैसे नाम शामिल है.
कैसे की जाती है इस फूल की खेती?
आपकेा बतादें की इस फूल की खेती के लिए बलुई नाम की एक मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. जिसका पीएच लेवल 6.5 से लेकर 7.5 तक होता है. इस फूल की खेती के लिए बेहतरीन उजाले की जरूरत होती है. वहीं बात करेें अगर तानमान की तो आपको बतादें की 11 से 17 डिग्री में इस फूल की खेती अच्छी की जा सकती है.
इन फूलों को 10 से 15 सेमी ऊपर से काटा जाता है जिससे की आगे भी फूलों की ग्रोथ हो सकंे. 2 खिले हुए फूलों की अवस्था में इन फूलों को काटना चाहिए. इसके साथ ही आपको बतादें की इन नरगिश के फूलों की लाइफ 7 से 8 दिनों तक की होती है.