Upcoming Bikes: कई लोगों को बाइक चलानें को बेहद शौक होता है. इसके साथ ही कई लोग बाइक्स की कलेक्शन के साथ बहुत सी न्यू बाइक्स भी खरीदतें ही रहते है. लोगों को अपनी बाइक पर पहाड़ी इलाकों में अपने दोस्तों के साथ जाना पसंद होता है. वहीं ऐसे में इन आने वाले त्योहारों में भी बहुत सी न्यू बाइक्स जल्द ही लाॅन्च होने जा रही है. अगर आप भी मोटरबाइक के शौकिन है, तो आप भी इन बाइक्स के बारें में जान लीजिए. तो चलिए जानते है.
जल्द ही भारतीय मार्केट में दमदार बाइक्स लाॅन्च होने जा रही है. जिनमें आपको गजब के फीचर्स देखनें को मिलने वाले है.
Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield की बुलेट के दिवानें पूरे देशभर में देखनें को मिलते है. जहां पर कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी न्यू बुलेट 350 केा लाॅन्च किया था. ऐसे बाइक लवर्स के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आ रही है. दरअसल, कंपनी अपनी न्यू बाइक हिमालयन 450 को जल्द ही मार्केट में सितंबर या फिर अक्टूबर के महीनें में लाॅन्च करने के लिए जा रही है. जिसमें बहुत ही शानदार फीचर्स कंपनी देने जा रही है. कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक, इस नई बाइक में 450 सीसी का इंजन मिलने वाला है. जो की 40 पीएस की पावर को जेनरेट करने की क्षमता के साथ आता है. वहीं ये इंजन भी एक लिक्विड कूल्ड इंजन होने वाला है, जो की नए प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड होने वाला है. राॅयन एनफिल्ड की इस न्यू पेशकश में आप सभी को जो फीचर्स मिलने वालें है, उनमें ऑल डिजिटल क्लस्टर, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ट्रिपर नेविगेशन और ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए है. हाल ही तौर पर इस बाइक की कीमतों के बोरं में अभी कोई जानकारी हासिल नही हुई है.
Triumph Scrambler 400X
इस न्यू बाइक Triumph Scrambler 400X को अगले महीनें में लाॅन्च किए जानें की संभावना है. जिसकी कीमत मार्केट में 2.55 लाख रूपये तक की बताई जा रही है. जहां पर इंजन की अगर हम बात करें तो इसमें यूजर्स को 398 सीसी का इंजन मिलने जा रहा है, जो की सिंगल सिलेंडर के साथ दिया गया है. पावर जेनरेशन को अगर हम देखें तो ये इंजन 40 पीएस का पावर आसानी से जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस बाइक में नए तौर पर एक बेहतरीन और लंबी सीट की सुविधा ग्राहकों केा मिलने वाली है. साथ ही में जो व्हीलबेस आपको इस बाइक में मिलेगा, वो भी पुरानी बाइक की तुलना में लंबा होने वाला है.