आपकेा बतादें की सुरक्षा के मामलों में जहां पर गाड़ियों के लिए NCP क्रैश टेस्ट किया जाता है. वहीं पर अब इस बार के आए हुए नतीजों ने सबकों चैका कर रख दिया है. बतादें की क्रैश टेस्ट के दौरान जीप रेनगेड एसयूवी को 1 स्टार रेटिंग मिल चुकी है वहीं बात करें अगर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की जिसमें सिट्रोन सी3 का नाू शामिल है वो कारें आज इस टेस्ट में फेल हो चुकी है. जिसके चलते अब क्रैश टेस्ट का पैमाना पूरी तरह से बदल गया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही कारों के बारें में जिन्हें इस टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है.
ग्लोबल NCP क्रैश टेस्ट
आपकेा जानकारी दें दे की ग्लोबल एनसीपी क्रैश टेस्ट के दौरान स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन वर्टूस, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों को सबसे सुरक्षित घोषित किया गया है. बतादें की इन कारों को पूरे 5 स्टार क्रैश टेस्ट के दौरान मिले है. जहां पर इन कारों को 34 में से 29.64 पाॅइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए तकरीबन 49 में से 42 पाॅइंट. क्रैश टेस्ट के दौरान इन गाड़ियों को 83 में से 71.64 पाॅइंट प्राप्त किए है.
वहीं इस टेस्ट में पांचवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का नाम शामिल किया गया है. जिसके टेस्ट के दौरान एडल्ट सेफ्टी मेें 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी मेें 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है. अगर बात की जाए पाॅइंट की तो आपकेा बतादें की महिंद्रा की इस स्काॅर्पियो एन कार को 83 पाॅइंट मे से 58.18 पाॅइंट प्राप्त हुए है.
टाटा पंच
बात करें अगर टाटा कंपनी की पंच कार की तो आपकेा बतादें की टाटा कंपनी की गाड़ियों को मार्केट में सबसे ज्यादा सेल किया जाता है वहीं इसे टेस्ट के दौरान सबसे ज्यादा पाॅइंट भी प्राप्त हुए है.