अब SBI दे रहा नाबालिक बच्चों के खाता खोलने पर बंपर बेनिफिट्स,जानें पूरी जानकारी

Picsart 23 11 07 01 19 36 057

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा बैंक यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) नाबालिक बच्चों के खाता खोलने पर बड़े बेनिफिट दे रहा है. तो अगर आपके भी घर में है कोई नाबालिक बच्चा तो आपको बच्चे को मिलने वाले हैं कई सारे लाभ. आपको बता दे एसबीआई द्वारा नाबालिक बच्चों के खाता खोलने वाली स्कीम को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया है. इस स्कीम के तहत एसबीआई PehlaKadam और PehliUdaan की कैटेगरी में यह खाता खोल रही है. तो अगर आप भी नाबालिक बच्चों का खाता एसबीआई में खुलवा लेंगे तो आपको यह फायदे मिलने वाले हैं.

SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार PehlaKadam और PehliUdaan कैटिगरी के अनुसार नाबालिक बच्चों को खाता ओपन करवाने का मकसद, बच्चों को सेविंग का महत्व समझाना और सीखना है. साथ ही बच्चों में वह कैपेबिलिटी भी देना है जिससे बच्चे अपना खर्च सही जगह अपनी परमिशन से ही कर सके. तो अगर आप भी नाबालिक बच्चों के सेविंग अकाउंट वाली स्कीम की पूरी जानकारी चाहते हैं तो नजदीकी ब्रांच में आप जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी ले सकते हैं.

नाबालिक बच्चों का खाता खोलने के लिए लगेंगे यह डॉक्यूमेंट

अगर आपके भी घर में कोई नाबालिक बच्चा है और आप एसबीआई की इस स्कीम के तहत उस नाबालिक बच्चे का खाता खुलवाना चाहते हैं. तो आपको नाबालिग का बर्थ सर्टिफिकेट और पैरेट्स का केवाईसी डॉक्युमेंट्स देना होंगे. इसके अलावा इसमें नॉमिनी बनने की सुविधा भी दी जा रही है. इसमें आप 10लाख रुपए से निवेश कर सकते है. रोजाना का ब्याज दर इस स्कीम पर एसबीआई बैंक द्वारा दिया जा रहा है. तो अगर आपके भी घर में है कोई नाबालिक बच्चा तो तुरंत देरी किए बिना एसबीआई द्वारा चलाई गई स्कीम का लाभ उठाएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top